गुरु 🙏

गुरु 🙏संत कबीर ने गुरु की महिमा के लिए कहा है कि …गुरु गोविंद दोऊ खड़े , का के लागू पाय
बलिहारी गुरु आपणे , गोविंद दियो मिलाय ।🙏 🌹🌹🙏प्रथम उपराष्ट्रपति , द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है।
इनका कहना था कि सम्पूर्ण विश्व ही एक पाठशाला है जहॉ हर पल हम कुछ न कुछ सीखते रहते है ।
भारतिय संस्कृति के संवाहक , दार्शनिक , चिंतक एवं महान शिक्षविद डॉ राधाकृष्णन से जब एक बार उनके मित्रो ने कहा कि हम आपका जन्मदिन मनाना चाहते है तो उन्होंने बहुत ही सहजता से जवाब दिया कि यदि आप सभी एक ही दिन मेरा जन्मदिन मनाएंगे तो मुझे खुशी होगी , और ये ही वजह है कि सामूहिक रूप से हमडॉ राधा कृष्णन का जन्म दिवस ही आज शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है।
चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर तिरुतणी का वो स्कूल ” बरगद के पेड़ ” से मशहूर था जहाँ इनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई थी और इनका घर अब एक लाइब्रेरी का रूप ले चुका है जहाँ अनेक विद्यार्थी आज भी ज्ञान प्राप्त करते है।
प्रतेयक व्यक्ति के जीवन मे सफलता की प्रथम सीढ़ी गुरु
ही होता है और आज का दिन उसी गुरु को समर्पित
🙏
वैसे तो गुरु के लिए हमेशा दिल मे श्रद्धा , सम्मान मौजूद रहता है पर आज का दिन विशेष रूप से गुरु की याद में ।
शब्द गुरु का शब्द है काया का गुरु काय
भक्ति करै नित शब्द की सत्गुरु यौ समुझाय।।#कबीर
🙏🙏

टिप्पणी करे